मुंबई,मीडिया में खबरें ये भी आ रही थी कि कपिल की बिगड़ती तबीयत की वजह है उनका डिप्रेस होना। लेकिन अब इन खबरों को गलत बताते हुए कपिल के को-स्टार कीकू ने एक नई जानकारी दी है। दरअसल, कीकू ने कहा, कपिल की तबीयत खराब थी जिस वजह से शो की शूटिंग कैंसल हुई,लेकिन इसका मतलब ये नहीं की वो डिप्रेस हैं या शो बंद होने वाला है। कपिल की तबीयत खराब होने के बाद से कई लोग अलग-अलग कयास लग रहे हैं और झूठी खबरें उड़ा रहे हैं। हम अगले हफ्ते में फिर से शूटिंग शुरू करेंगे। कपिल शर्मा के शो की गिरती टीआरपी उनकी जेब पर भारी पड़ रही है। इसी के चलते खबर आ रही है कि कपिल ने अपने शो की फीस लगभग आधी कर दी है। वहीं, दूसरी तरफ सुनील ग्रोवर इसका फायदा उठा रहे हैं और उन्होंने अपनी फीस डबल कर दी है। कपिल और सुनील के झगड़ों की कहानी तो अब तक तकरीबन सभी को पता है। लेकिन इन दोनों के झगड़े का असर दोनों के ही करियर पर पड़ता दिखाई दे रहा है। जहां कपिल का करियर ऊंचाइयों से नीचे की ओर आ रहा, वहीं सुनील अपनी फीस बढ़ा कर अपने करियर को ऊपर की ओर ले जा रहे हैं।
खबरों की मानें तो सुनील ने अभी तक कोई दूसरा शो जॉइन नहीं किया है। वह फिलहाल फीस बढ़ा कर अच्छे ऑफर का इंतजार कर रहे हैं। सुनील को वैसे काफी अच्छे ऑफर मिल भी रहे हैं लेकिन इस बार वह गेस्ट अपीयरेंस और स्टेज शो में ही काम करना चाहते हैं। क्या आपने कभी सोचा है सुनील कपिल के शो में एक एपिसोड के कितने पैसे ले रहे थे? नहीं, तो बता दें कि कपिल के शो में ‘डॉ. गुलाटी और रिंकू भाभी’ का रोल निभा रहे सुनील एक एपिसोड के 7-8 लाख रुपये ले रहे थे। और अब शो छोड़ने के बाद अपनी अपीयरेंस के 13-14 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं।
कपिल पर किकू बोले ‘न ही वो डिप्रेस में नहीं बीमार,सुनील ग्रोवर ने बढ़ाई फीस
