मुरैना, गुरूवार की दोपहर वन विभाग की टीम नूराबाद थाना क्षेत्र के करह धाम शेरपुर प्लांटेशन के पास गाडी खडी कर भ्रमण कर रही थी, तभी टीम को देख पत्थर माफिया ने ट्रेक्टर ट्रॉली भगाने का प्रयास किया और वन विभाग के वाहन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। माफियाओं द्वारा वन विभाग की टीम पर पत्थरों से हमला कर कट्टे से फायर किये गये, जबावी कार्यवाही भी वन विभाग ने की। जिसमें एक आरोपी को गोली लगने की जानकारी मिली है। वहीं इस दौरान माफियाओं ने वन विभाग के ड्रायवर का गला साफी से दबाकर उसकी हत्या का प्रयास भी किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के वनपाल परिक्षेत्र सहायक मुरैना रमेश चन्द्र कोठारी 59 वर्ष अपनी टीम के साथ गुरूवार की दोपहर नूराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुमावली रोड करह धाम के पास स्थित शेरपुर प्लांटेशन के पास भ्रमण कर रहे थे और गाडी को उन्होंने एक स्थान पर खडा कर दिया। इस दौरान वह पहले से ही लगभग आधा दर्जन लोग पत्थर का अवैध उत्खनन कर ट्रॉली में भर रहे थे। टीम को देखकर माफियाओं ने ट्रेक्टर ट्रॉली को भगाने का प्रयास किया और वन विभाग की जीप में टक्कर मार दी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। टीम को अपनी ओर आता देख पत्थर माफियाओं ने टीम पर पथराव कर दिया और फिर कट्टों से फायर कर दिये, इस दौरान माफियाओं की चपेट में वन विभाग की जीप का ड्रायवर बादशाह सिंह तोमर आ गया और माफियाओं ने साफी से उसका गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया तथा धमकी दी कि तू टीम को लेकर यहां आया है, अबकी बार टीम लेकर क्षेत्र में आया तो जान से खत्म कर देंगे। इस दौरान वन विभाग की टीम ने भी जवाबी कार्यवाही की। बताया जाता है कि हमले के दौरान एक आरोपी राजकुमार पुत्र गब्बर सिंह गुर्जर छर्रा लगने से घायल हो गया और उपचार के लिये मुरैना आया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही वह अस्पताल से गायब हो गया। पत्थर माफियाओं द्वारा किये गये इस हमले के बाद वन विभाग की टीम दहशत में है।
इधर नूराबाद थाना पुलिस ने रमेश चन्द्र कोठारी की रिपोर्ट से आरोपी राजकुमार, विनोद, लल्ला उर्फ अशोक पुत्रगण गब्बर सिंह गुर्जर निवासी जीवाराम का पुरा धनेला, तहसीलदार पुत्र महेन्द्र सिंह व बनवारी पुत्र महेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी सिहोरी का पुरा धनेला के विरूद्ध शासकीय कार्य में वादा पहुंचाने, वलवा, फायरिंग व धमकी दिये जाने का मामला दर्ज किया है।