दमोह,सेवा सहकारी समिति के माध्यम से दमोह जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी की गयी थी और इस गेंहू को रेल्वे के माध्यम से महाराष्ट भेजा जाना है इसके लिये यह गेंहू दमोह रेल्वे स्टेशन पर रखा गया है लेकिन लगातार हो रही बारिश से यह गेंहू भींग गया और अधिकारी इसकी सुध लेने नहीं पहुंचे। जिले का गेंहू एफसीआई द्वारा महाराष्ट भेजा जा रहा है और गेंहू के बोरे रेल्वे स्टेशन पर रखवा दिये गये है, लेकिन रैक ना आने की वजह से यह गेंहू दो दिन से प्लेटफार्म पर रखे हुये है, बीते 24 घंटों से हो रही बारिश से गेंहू भींगना शुरू हो गया और ये गेंहू के बोरे लगातार भींग रहे है, इसकी जानकारी जब एफसीआई के अधिकारियों को दी गयी लेकिन वो जांच करने मौके पर नहीं पहुंचे वहीं स्टेशन प्रबंधक का कहना है कि एक दो दिन में रैक आ जायेगा जिससे इस गेंहू को ले जाया जायेगा।