नई दिल्ली, बिहार में सत्ता बदलने पर बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार का फैसला देश के लोकतंत्र के लिए सही नहीं है और जो कुछ भी हो रहा है वो शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की आम जनता को आगे आकर देश के लोकतंत्र को बचाना होगा। बसपा प्रमुख का ये बयान बिहार में सत्ता परिवर्तन पर आया है। बिहार में नीतीश कुमार ने लालू का साथ छोड़ अपनी पुरानी साथी भाजपा का हाथ थामकर सरकार बनाई है। बिहार की राजनीति में एक रात में ही कई समीकरण देखने को मिले। पहले नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के करप्शन के मुद्दे पर इस्तीफा देते हुए गठबंधन तोड़ा तो भाजपा ने उन्हें अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया। रातों रात बिहार में सत्ता परिवर्तन हो गया। नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद जेडीयू के कई नेता उनसे नाराज चल रहे हैं। जेडीयू नेता शरद यादव इस कदर नाराज है कि जवाहर भवन जाकर राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने शाम ५.०० बजे अपने आवास पर नीतीश कुमार से नाराज नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में अली अनवर और विरेंद्र कुमार शामिल होंगे। केरल में पार्टी की भूमिका तय करने के लिए बैठक की जाएगी। लालू प्रसाद यादव ने भी नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली और उन्हें भस्मासुर तक कह डाला। इस क्रम में अब उन्होंने नया तंज कसा और बोला कि नीतीश कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं।