मुंबई, बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म अभिनेता संजय दत्त को दी गई पैरोल पर सवाल खड़े किए हैं. इससे एक बार फिर संजय दत्त के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार ने भी बॉम्बे हाईकोर्ट में कहा है कि अगर संजय दत्त को पैरोल और फरलो दिए जाने से नियमों का उल्लंघन हुआ तो उन्हें जेल वापस भेजे जाने में सरकार को कोई आपत्ति नहीं है. हाईकोर्ट ने सरकार से ताजा हलफनामा दाखिल करने के निर्देश देते हुए पूछा है कि सरकार अच्छे व्यवहार का मापदंड भी बताए जिसके आधार पर संजय दत्त की सजा कम की गई थी. दरअसल सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप भालेकर ने इस मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ता का आरोप है की सजा के दौरान ज्यादातर समय संजय दत्त पैरोल या फर्लो पर जेल से बाहर रहे. ऐसे मे उनका बर्ताव किस तरह अच्छे कैदियों की श्रेणी मे गिना गया? पिछले महीने बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा था कि 57 साल के संजय दत्त को उनकी 5 साल की सजा पूरा करने के पहले क्यों रिहा कर दिया गया था. मालूम हो की संजय दत्त ने जेल प्रशासन और कानून व्यवस्था का भी दिल जीता का हवाला देते अदालत ने उन्हें सजा की मियाद (5 साल) से 8 महीने पहले ही रिहा कर दिया था. गुरुवार को जज ने उनके अच्छे बर्ताव के कारण को विस्तार से बताने के लिए कहा है. उल्लेखनीय है कि अपनी सजा के दौरान संजय दत्त कई बार जेल से बाहर आए और उन्हें 100 से ज्यादा ऐसे दिन मिले हैं जिसके बाद कई सवाल उठते हैं कि क्या उन्हें ये सुविधा उनके वीआईपी स्टेटस की वजह से मिली थी. पिछले महीने बॉम्बे हाईकोर्ट के जज ने महाराष्ट्र सरकार से सवाल किए थे कि उन्हें कैसे पता चला की संजय दत्त का जेल में बर्ताव अच्छा था. उन्हें इस बात को चेक करने का समय कब मिला जबकि आधे टाइम तो वो पैरोल पर जेल से बाहर ही थे. महाराष्ट्र सरकार के वकील ने एक बयान में कहा कि ये केस पीआईएल के तहत आया है और अगर कानून को तोड़ा गया है तो सरकार संजय दत्त को फिर से जेल भेज सकती है. बता दें कि मुंबई में 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में 257 लोगों की जान गई थी. संजय दत्त को मुंबई में मार्च 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले से जुड़े हथियार रखने के दोष में मुंबई की टाडा अदालत ने छह साल जेल की सजा तथा 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. संजय दत्त ने अपनी पूरी सजा पुणे के यरवदा जेल में भुगती.
– संजय दत्त को कब-कब मिला पैरोल?
अक्टूबर 2013 को संजय दत्त को पैरोल मिला था. उसे 14 दिन और बढ़ा दिया गया था. दिसंबर 2013 में उन्हें 30 दिन का पैरोल दिया गया था, जिसे दो बार बढ़ाया गया. संजय दत्त की बहन इसके लिए गारंटर थीं. जब से उनकी सजा शुरू हुई थी तब से उन्होंने जेल से बाहर 146 दिन बिताए थे? गौरतलब है कि संजय दत्त को अवैध हथियार रखने के जुर्म मे 5 साल की सजा हुई थी. जिसमें से 18 महीने की सजा वह पहले ही काट चुके थे. बाकी बची सजा उन्होंने कुछ महीने पहले ही पुरी की है. लेकिन सजा के दौरान लगभग 118 दिन संजय दत्त पैरोल और फर्लो पर जेल से बाहर रहे.