फरीदाबाद,रेफ्रिजरेटरों से लदे ट्रक को चेन्नई पहुंचाने की बजाय चालक उसे लेकर कहीं फरार हो गया है। कई दिनों जब वह ठिकाने पर नहीं पहुंचा, तो फरीदाबाद की ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक जय भगवान ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लापता ट्रक चालक का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बल्लभगढ़ की विष्णु कॉलोनी में रहने वाले जय भगवान सेक्टर-58 में ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाते हैं। उनकी कंपनी में मेवात निवासी असार खान चालक के रूप में काम करता था। बीती पांच जुलाई को ट्रक में 128 फ्रिज लोड करवाए गए थे। यह माल चेन्नई के एक डीलर के यहां पहुंचाया जाना था। जय भगवान ने असार खान को राह खर्च के लिए नौ हजार रुपये देकर उसी दिन चेन्नई के लिए रवाना कर दिया। लेकिन वह निश्चित समय तक अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा, तो जयभगवान चिंतित हो गए। फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उसका फोन भी बंद था। किसी तरह असार खान का पता नहीं चलने पर सेक्टर-55 स्थित पुलिस थाना में रिपोर्ट करा दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।