ग्वालियर, झूले पर बैठकर पढाई कर रहे एक कक्षा 12 वीं के छात्र की गले में रस्सी फंसने से मौत हो गई। घटना उपनगर ग्वालियर के मैदई मोहल्ले की है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनगर ग्वालियर के मैदई मोहल्ले में रहने वाला कक्षा 12 वीं का छात्र आकाश कालरा घर के आंगन में पडे झूले पर बैठकर पढाई कर रहा था इसी बीच वह झूले पर गोल गोल घूमने लगा तभी झूले की रस्सी उसके गले में फंस गई और वह बेहोश हो गया घर वालों की निगाह जब आकाश पर पडी तो वह उसे लेकर अस्पताल भागे जहां डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप मर्ग कायमकर हादसे के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।