बुरहानपुर,बुरहानपुर जिले की सबसे बडी ग्राम पंचायत इच्छापुर में बारिश के दिनों में गहराए पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फुट पडा, बीते 24 दिन से ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिलने से गुस्साए ग्रामीणों जिन में महिला पुरूष ने पंचायत भवन पहुंचकर सरपंच उपसरपंच की कुर्सीयों उठाकर इन्दौर इच्छापुर हाईवे पर लाकर आग के हवाले कर दिया, ग्रामीणो का गुस्सा यही पर समाप्त नही हुआ ग्रामीणो के द्वारा ग्राम पंचायत के कम्प्यूटर व अन्य सामान में भी भारी तोड फोड की। साथ ही इंदौर इच्छापुर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया घटना के बाद गांव के सरपंच उपसरपंच पंचों ने खूद को बचाकर शाहपुर थाने पहुंचे घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंचे और लोगों के गुस्से को शांत कराया अब प्रशासन फौरी तौर पर गांव में पानी की व्यवस्था करने में लग गया। पंचायत राज के अन्तर्गत ग्राम पंचायतो को करोडो रूपये की राशि विभिन्न मदो में उपलब्ध कराई जाती है, बावजूद इस के जिले की सबसे बडी ग्राम पंचायत इच्छापुर में पेय जल संकट को लेकर समस्या खडी है। इस के बावजूद जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया। जिस के चलते ग्रामीणो के सब्र का पैमाना लबरेज हो गया और उनके द्वारा गुरूवार दोपहर को ग्राम पंचायत पहुंच कर हंगामा बरपा कर दिया। ग्राम इच्छापुर में 6 माह से अधिक समय से पेय जल संकट की समस्या बनी हुई है, लेकिन ग्राम पंचायत के द्वारा इस समस्या को गंभीरता से नही लिया गया।