जालौर, राजस्थान में बाढ़ से एशिया की सबसे बड़ी गौशाला में 500 से अधिक गौ वंश की मौत हो गई है, जबकि 2000 से अधिक की जान को खतरा बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, जालौर जिले में पांचला बांध टूटने के कारण इसका पानी पथमेड़ा गौशाला की विभिन्न शाखाओं में घुसने से बड़ी तादाद में गौ वंश की मौत हुई है। गुरुवार को मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 536 तक पहुंच गया, वहीं करीब 2000 गाय मौत के कगार पर है। पहले यहां 49 हजार से अधिक गौ वंश थे।
तेज बहाव में बहे गौ वंश
गौशाला प्रबंधन सह-संयोजक गोविंद बल्लभ ने बताया कि बांध टूटने से गौशालाओं में तेज बहाव से पानी आया और गौ वंश को अपने साथ बहाकर ले गया। अभी भी करीब 2000 गायें बीमार है, अगर इनकी सेवा और टाइम से दवाई दी जाए तो इन्हें बचाया जा सकता है। गौशाला स्टॉफ पूरे प्रयास कर रहा है। लेकिन, यह बहुत ही कठिन कार्य है।