जबलपुर, कटनी हवाला कांड के मुख्य आरोपी सतीश सरावगी को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई। हाईकोर्ट के न्यायाधिपति जेके माहेश्वरी की एकलपीठ ने सतीश सरावगी की जमान अर्जी पर सुनवाई की। सुनवाई उपरांत जमानत याचिका स्वीकार कर ली गई। कटनी पुलिस ने याचिकाकर्ता कटनी हवाला कांड का मुख्य आरोपी बनाया था बाद में उसकी गिरफ्तारी भी हो गई थी। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता का तर्क था कि आरोपी गत १३ मार्च २०१७ से जेल में बंद है। उसके खिलाफ पुलिस ने चालान भी २७ मई को पेश कर दिया था। चालान में ऐसे कोई तथ्य नहीं मिले जिसके आधार पर सतीश सरावगी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। कटनी जिला अदालत में जमानत अर्जी लगाई थी किंतु अदालत ने इसे खारिज कर दिया था। एकलपीठ ने उभय पक्षों को सुनने के उपरांत जमानत याचिका स्वीकार कर ली।