मुंबई, महाराष्ट्र विधानसभा आतंकियों की हिटलिस्ट पर है। यह जानकारी महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति रामराजे नाईक निंबालकर ने सोमवार को दी। इसको देखते हुए उन्होंने विधायकों से सुरक्षा जांच में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की घटना महाराष्ट्र विधानसभा में न हो इसलिए सुरक्षा में सहयोग देने की अपील सभी विधायकों से की है। निंबालकर ने कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा में विस्फोट मिले थे आप सभी ये जानते हैं। कई विधायक और उनके कार्यकर्ता गाड़ियों को बिना चेकिंग के अंदर जाने दिए जाने की मांग करते हैं। विधानभवन लॉबी में भीड़ हो जाती है। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा में हाल ही में संदिग्ध विस्फोट मिले थे।