रायगढ़,रायगढ़ जिले सहित जांजगीर चांपा जिले से होकर उड़ीसा की ओर बहने वाली महानदी में आने वाली बाढ़ को लेकर इस बार राज्य शासन ने पहले से ही तैयारी करके प्रशिक्षित तैराकों के साथ-साथ मोटर बोट का इंतजाम करते हुए जांजगीर चांपा जिले के चंद्रपुर तथा डभरा क्षेत्र के लगभग ६५ गांव और रायगढ़ जिले के पुसौर ,सरिया, सहित बरमकेला से लगे ३१ गांव में विशेष ध्यान देने के लिए योजना बना ली है। इस पूरे मामले में सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि बाढ़ नियंत्रण केन्द्र से महानदी सहित आसपास की नदियों में आने वाली बाढ़ की मानिटरिंग लगातार की जाएगी साथ ही साथ किसी भी जगह सहायता भेजने के लिए अलग से टीम बना ली गई है और समय रहते जानवर तक को रेसक्यू करके निकालने की भी बात अधिकारी कह रहें है। इस संबंध में जिले के बाढ़ नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि महानदी से लगे चंद्रपुर व डभरा क्षेत्र के ६५ गांवों को चिन्हांकित किया गया है और उनके पास ३ मोटर बोट और ४५ तैराक तैयार रखे गए है उनका कहना है कि रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक के ऐसे २१ गांव है जो डेंजर जोन के रूप में पहचान किए गए है। इन सभी इलाकों में तत्कालिक सहायता और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अलग-अलग ढंग से तैयारी की गई है साथ ही साथ लोगों को पहले से सावधान रहने को भी कहा गया है।