भोपाल, केंद्रीय मंत्री अनिल दबे की मृत्यु की वजह से रिक्त हुई राज्यसभा की सीट पर प्रत्याशी तय करने के लिए प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की मंगलवार को बैठक प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में हुई। प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने इसकी अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि समिति ने मध्यप्रदेश से रिक्त हुई राज्यसभा की एक सीट से प्रत्याशी के लिए माखन सिंह चौहान,विक्रम वर्मा, कृष्णमुरारी मोघे, डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, अजयप्रताप सिंह,विनोद गोटिया, डॉ. जामदार, श्रीमती संपतिया उइके, सुश्री कविता पाटीदार, धीरज पटैरिया,कैलाश सोनी और अरविन्द कवठेकर के नामों का पैनल चर्चा उपरांत केन्द्रीय चुनाव समिति को प्रेषित किया है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा,कृष्णमुरारी मोघे, रामकृष्ण कुसमरिया, भूपेन्द्र सिंह, राजेन्द्र शुक्ला, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती लता ऐलकर आदि उपस्थित थी।