नई दिल्ली,केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी अपनी कुर्सी से हाथ धो सकते हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक उच्च पदस्थ सूत्र के अनुसार अपने कार्यकाल में लगातार विवादों से घिरे रहने वाले निहलानी को बहुत जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
आगामी 28 जुलाई को निहलानी ने तिरुअनंतपुरम में सीबीएफसी सदस्यों की एक बैठक बुलाई है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि निहलानी को संकेत मिल चुके हैं कि उनकी कुर्सी किसी और को सौंपी जा सकती है| हालांकि, निहलानी ने इस बाबत अभी कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि निहलानी की जगह फिल्म निर्माता प्रकाश झा या टीवी प्रोड्यूसर और अभिनेता चंद्रप्रकास द्विवेदी को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. हाल ही में विवाद में आई फिल्म इंदु सरकार के निर्माता मधुर भंडारकर भी इस पद के दावेदारों में शामिल हैं.