नई दिल्ली,कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सीएस करनन ने आज नये राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के समक्ष एक ज्ञापन देकर सुप्रीम कोर्ट से मिली छह महीने की कैद की सजा को रद्द कराने का अनुरोध किया है। विवादास्पद पूर्व न्यायाधीश ने अपने वकील मैथ्यू जे नेदुमपारा के जरिये ये ज्ञापन भेजा। नेदुमपारा ने फोन पर बताया, ”न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) कर्णन का एक ज्ञापन आज राष्ट्रपति के कार्यालय में दिया गया जिसमें उन्हें (करनन को) सुनाई गयी छह महीने की जेल की सजा रद्द करने की मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि हम जितनी जल्दी हो सके इस मामले में राष्ट्रपति से सुनवाई चाहते हैं। हम राष्ट्रपति के दफ्तर के संपर्क में हैं।’’ यह ज्ञापन संविधान के अनुच्छेद ७२ के तहत दिया है।
नये राष्ट्रपति से पूर्व जज करनन ने सजा से माफी के लिये दी अर्जी
