रायपुर, माध्यमिक शिक्षा मंडल प्रदेश में अंकसूची को ऑनलाइन करने जा रहा है। सभी छात्रों की अंकसूची अब ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। मेलआईडी और पासवर्ड जनरेट करने के बाद छात्र आवश्यकता होने पर कभी भी कहीं से भी अपनी मार्कशीट निकाल सकेंगे।
मार्कशीट के गुम होने या डुप्लीकेट मार्कशीट बनाने में आने वाली समस्याओं से भी इस नई व्यवस्था से राहत मिलेगी। डिजिटल इंडिया के तहत यह प्रयोग किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि स्कूलों में बैठक व्यवस्था, कुसी-टेबल की संख्या सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की जानकारी और शिक्षकों का आंकड़ा पहले ही ऑनलाइन करने के निर्देश दिये जा चुके हैं। इसकी प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। इस सत्र से परीक्षा फॉर्म भी ऑनलाइन ही मंगाये जा रहे हैं। छात्रों के साथ ही स्कूली शिक्षकों के लिए भी नई व्यवस्था देने वाली है। शिक्षकों की सैलरी भी ऑटोजनरेट होगी। उन्हें सैलरी स्लिप के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। किस स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति कितनी है, इसका आंकड़ा भी ऑनलाइन ही मौजूद रहेगा। कॉस्मोस प्रोजेक्ट के तहत यह व्यवस्था की जा रही है। बीते दिनों हुए शिक्षा अधिकारियों की बैठक में इस योजना पर जल्द काम शुरु करने कहा गया है।