लंदन,मिस्टर परफैक्टनिष्ट आमिर खान इन दिनों छुट्टियां मनाने रोम पहुंचे हुए थे। यहां से शेयर की फोटों में वे अपनी पत्नी किरण और बेटे आजाद के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं आमिर के लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में वह ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के लुक में नजर आ रहे हैं। आमिर शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा होते ही ब्रेक पर निकल गए। आमिर ने ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग मई महीने में शुरू की थी। अमिताभ बच्चन ने आमिर के कुछ दिन बाद टीम को ज्वाइन किया। विजय कृष्णा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ-साथ कटरीना कैफ और दंगल गर्ल फातिमा सना शेख भी हैं। विजय कृष्णा ने इससे पहले साल 2014 में आई धूम-3 में आमिर खान के साथ काम किया था। इसी फिल्म में आमिर के साथ कटरीना कैफ भी थीं। ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की बात करें तो इस फिल्म के लिए आमिर ने करीब 20 किलो वजन घटा लिया है। साथ ही नाक भी छिदवाई है।
रोम में छुटटी मना रहे आमिर, बेटे के साथ की मस्ती,पत्नी किरण और बेटे आजाद संग दिखे
