मुंबई, मुंबई कस्टम एयर इंटेजीजेंस यूनिट ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो हाई प्रोफाइल महिला सोना तस्कर को पकड़ा है. हवाई अड्डे के कस्टम विभाग के मुताबिक ये महिलाएं भारतीय मूल की हैं और सोने की तस्करी का काम करती हैं. पुलिस ने हवाई अड्डे के बाहर इन महिलाओं का इंतजार कर रहे एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है. कस्टम एयर इंटेजीजेंस यूनिट के अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने सिंगापुर से मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंची दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, इन महिलाओं के पास 4 किलो सोना था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है. हैरानी वाली बात ये है कि इन महिलाओं ने अपने अंडरगारमेंट में ये सोना छुपाकर रखा था. कस्टम अधिकारियों के मुताबिक ये महिलाएं इस सोने को भायंदर में एक दुकानदार को सौंपने वाली थीं, घटना के बाद ये दुकानदार फरार है. पुलिस ने उसकी दुकान को सील कर दिया है. कस्टम अधिकारियों का कहना है कि देखने में ये दोनों महिलाएं काफी हाई प्रोफाइल लग रही थीं, अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों ने ऐसा लिबास पुलिस और कस्टम अधिकारियों को चकमा देने के लिए पहन रखा था. कस्टम अधिकारियों ने मलेशिया की रहने वाली सांतालक्ष्मी सुप्रमण्यिम (44) से जब उसके भारत दौरे का मकसद पूछा तो उसने कहा कि वो शॉपिंग के लिए मुंबई आई है और कल वापस जा रही है. इस पर कस्टम अधिकारियों को शक हुआ क्योंकि सिंगापुर वैसे ही एक बहुत बड़ा शॉपिंग हब है. जब अधिकारियों ने इस महिला से और पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी एक और साथी है जो कस्टम एरिया से बाहर जा चुकी है. इसकी जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट अधिकारियों ने मैगिस्वरी जयरमन (59) नाम की इस महिला को वापस कस्टम एरिया में बुलाया और दोनों मेटल डिटेक्टर से गुजरने को कहा. तब पता चला कि दोनों महिलाएं अपने ऊपर और नीचे के अंडरगारमेंट में सोने का चेन छिपा कर ले जा रही थीं. एक महिला कस्टम अधिकारी ने इन दोनों महिलाओं से 2-2 किलो सोने का चेन जब्त किया. ये महिलाएं जिनके लिए काम कर रही थी उसने इनके लिए नजदीक में ही होटल का इंतजाम कर रखा था. सोने की डिलीवरी के एक दिन बाद ये महिलाएं अगले दिन वापस सिंगापुर जाने वाली थी. बहरहाल कोर्ट ने दोनों महिलाओं को न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
महिला तस्कर की अंडरगारमेंट में मिला 4 किलो सोना !
