नर्मदा, प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी पहलीबार नर्मदा जिले में नर्मदा डेम की ऊंचाई और दरवाजे के लोकार्पण के अवसर पर आएंगे| मोदी इस अवसर पर वारणासी समेत देश के दो हजार साधु संतों के साथ नर्मदा मैया की महाआरती करेंगे|
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव बाद मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट और गुजरात के जीवनदायनी समान सरदार सरोवर नर्मदा डेम के दरवाजा के लोकार्पण के अवसर पर नर्मदा जिले में आ रहे है| इस अवसर अविस्मरणीय बनाने के लिए राज्य का प्रशासन समेत देश के उच्चाधिकारियों की टीम द्वार तैयारियां शुरु कर दी है| नर्मदा डेम की ऊंचाई 138 मीटर पर ले जाकर उस पर 60 दरवाजा लगाने के बाद उसे बंद कर डेम को पूर्णता देने के इस महोत्सव में देशभर में से दो हजार साधु संत 12 अगस्त को केवडिया स्थित कार्यक्रम के स्थान पर उपस्थित रहेंगे| वाराणसी समेत देशभर में से दो हजार पूजारी और साधु-संतों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारों से नरेन्द्र मोदी नर्मदा मैया की भव्यातिभव्य महाआरती कर ए-फ्रेम से नर्मदा डेम के दरवाजे का लोकार्पण करेंगे| डेम के स्थान पर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है| आगामी सप्ताह में राज्य के उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल कार्यक्रम स्थल की मुलाकात कर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे| नर्मदा डेम 138 मीटर की ऊंचाई पर पहोंचने के बाद दरवाजा बंद करने के समृद्धि के नए द्वार खुलने की चर्चा हो रही है| ऐसे समय में नर्मदा तट पर बसे भरुच की जनता नर्मदा के मीठे जल से अतृप्त है|