अम्बाला, स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने आज हरियाणा लैब टैक्नीशियन एसोसिएशन द्वारा रखी गई मांग पर कहा कि हरियाणा में अलग से लैब टैक्नीशियन काउंसिल स्थापित की जायेगी। लैब टैक्नीशियन की जांच रिपोर्ट को चिकित्सक द्वारा सत्यापित करने के नियम में संशोधन की मांग पर विज ने कहा कि सरकार इस समस्या के समाधान का प्रयास कर रहा है और इसके लिए महाराष्ट्र सरकार के अधिनियम का अध्ययन करने के साथ-साथ अन्य संशोधनों पर भी विचार किया जा रहा है।
विज आज हरियाणा लैब टैक्नीशियन एसोसिएशन द्वारा सिविल अस्पताल अम्बाल छावनी में लगाये गये रक्तदान शिविर के मौके पर रक्तदानियों को प्रोत्साहित करने के उपरांत लैब टैक्नीशियनों को सम्बोधित कर रहे थे।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अम्बाला छावनी में 50 करोड़ रूपये की लागत से आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एलोपैथी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ इस अस्पताल में डायलसिस, कैथ लैब, कीमोथ्रैपी इत्यादि चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कीमोथ्रैपी की सुविधा जल्द आरम्भ होगी जबकि कैथ लैब की स्थापना में अभी लगभग दो महीने का समय लगेगा। इसके उपरांत 40 करोड़ रूपये की लागत से कैंसर टर्सरी सैंटर का निर्माण भी किया जायेगा।