नई दिल्ली, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का नाम पटना एयरपोर्ट से वीआईपी लिस्ट से हटा दिया गया है। अब उन्हें सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। दोनों को हेल्थ बैकग्राउंड के आधार पर यह छूट दी गई थी, जिसे अब हटा लिया गया है।
केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने इस संबंध में एक पत्र एयरपोर्ट अथॉरिटी को लिखा है। अभी तक दोनों को इस सुरक्षा जांच से छूट थी। विमानन मंत्रालय ने नियम में बदलाव करते हुए कहा कि लालू और राबड़ी को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा। हेल्थ बैकग्राउंड के आधार पर दोनों को यह सुविधा दी गई थी। लेकिन, अब इसे वापस ले लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, शत्रुघ्न सिन्हा और पासवान को ये सुविधाएं प्राप्त थी। लेकिन, अब लालू और राबड़ी से यह सुविधा हटा ली गई है।