लखनऊ,,बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने चेताया है कि वे भाजपा को चैन से नहीं बैठने देंगीं। राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद अब अपने मिशन 2019 का ऐलान करने रणनीति बनाने की कवायद में मायावती ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई। इसमें उत्तर प्रदेश के नेता, कार्यकर्ता और राज्यसभा सांसद शामिल हुए।
फिर से जमीनी स्तर पर खुद को मजबूत करने की कोशिश में मायावती ने अपनी नई रणनीति का आगाज भाजपा को ललकारते हुए किया। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी को चैन से बैठने नहीं देंगी। राज्यसभा में सहारनपुर में दलितों के उत्पीड़न के मुद्दे पर बोलने न दिए जाने का आरोप लगाकर मायावती ने 18 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। अब वह हर महीने की 18 तारीख़ को अपना राजनीतिक शहीदी दिवस बनाना चाहती हैं। इसी मकसद से वह 18 सितंबर, 2017 से 18 जून, 2018 तक प्रदेश भर में घूमेंगी। हर महीने की 18 तारीख को दो मंडलों में वो कार्यकर्ताओं की सभा करेंगी। जून, 2018 के बाद के कार्यक्रम की बाद में घोषणा होगी। उसमें हर विधानसभा के हिसाब से कार्यक्रम बनेगा। इस सभा की शुरुआत मेरठ से होगी और सहारनपुर होते हुए पूरे प्रदेश में जाएगी।
मैं भाजपा को चैन से नहीं बैठने दूंगी-मायावती,18 सितंबर से शुरू करेंगी प्रांतव्यापी दौरा
