भोपाल,आगामी 11 अगस्त को होने जा रहे नगरीय निकाय के चुनाव हेतु भारतीय जनता पार्टी की जिला चयन समिति एवं संभागीय चयन समिति की अनुशंसा पर अध्यक्ष पद हेतु निम्नानुसार अधिकृत प्रत्याशी घोषित किये गये हैं।
जिसमें जिला बुरहानपुर के नेपानगर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष हेतु राजेश चौहान उमरिया जिले के पाली से श्रीमती ऊषा कौल और मण्डला जिले के मण्डला नगरपालिका परिषद से श्रीमती अर्चना जैन को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी प्रकार नगर परिषदों के लिए मण्डला जिले के निवास से लम्बनसिंह मरावी और छिंदवाड़ा जिले के मोहगांव से श्रीमती ज्योति ठोमरे को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
सिंधिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अशोकनगर में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री गोपीलाल जाटव ने ट्रामा सेंटर का लोकार्पण करने पर न केवल आपत्ति जताई अपितु ट्रामा सेंटर परिसर को गंगा जल से धुलवाकर दलित का अपमान को लेकर घोर निंदा की। सैकड़ों कार्यकताओं ने निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए इसे अनुसूचित जाति वर्ग का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश भर के दलितों का अपमान किया है। इससे ज्योतिरादित्य सिंधिया का सामंती चेहरा उजागर होता है।