नई दिल्ली, मोदी सरकार ने देश के वरिष्ठ आईएएस अफसरों का प्रमोशन और तबादला किया है। इन अफसरों को केंद्र सरकार के विभागों में सेके्रटरी और एडीशनल सेक्रेटरी बनाया गया है। शनिवार रात को डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) ने इस बावद आदेश जारी किये। 1987 बैच के मध्य प्रदेश के आईएएस व मप्र के पूर्व स्वास्थ्य प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण को ट्रायफेड का एमडी बनाया गया है। वे वर्तमान में शिपिंग मंत्रालय में कार्यरत हैं। इसके साथ ही राजस्थान कैडर की 1985 बैच की आईएएस अफसर ऊषा शर्मा को एएसआई (आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) में डायरेक्टर जनरल बनाया गया है। ये अभी प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) में एडीशनल सेक्रेटरी हैं। तेलंगाना कैडर की आईएएस अफसर वसुधा मिश्रा को डीएआरपीजी में ऊषा शर्मा की जगह एडीशनल सेक्रेटरी बनाया गया है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी में चीफ विजिलेंस अफसर मनोज कुमार अब हाउसिंग एंड अरबन अफेयर्स मिनिस्ट्री में एडीशनल सेक्रेटरी होंगे। डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स में एडीशनल सेक्रेटरी आलोक वर्धन चतुर्वेदी को डायरेक्टर जनरल फॉरेन ट्रेड बनाया गया है। इसी मिनिस्ट्री में ज्वाइंट सेक्रेटरी सुनील कुमार को प्रमोट कर चतुर्वेदी की जगह भेजा गया है। अली रजा रिजवी को नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का सीएमडी बनाया गया है। ये अभी कॉमर्स मिनिस्ट्री में ज्वाइंट सेक्रेटरी हैं। झारखंड कैडर के नरेन्द्र नाथ सिन्हा को नेशनल हाईवेज इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। गुजरात कैडर के आईएएस अफसर राज कुुमार को इम्प्लॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन के नए डायरेक्टर जनरल होंगे। गुजरात कैडर के 1987 बैच के आईएएस अफसर रामेश्वर प्रसाद गुप्ता को नेशनल वक्फ डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएडब्ल्यूएडीसीओ) का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। ये अभी कोल मिनिस्ट्री में ज्वाइंट सेक्रेटरी हैं। इंडस्ट्रियल पुलिस एंड प्रमोशन में ज्वाइंट सेक्रेटरी रवनीत कौर को अब इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का सीएमडी बनाया गया है। विजय कुमार देव अब नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्मॉल बिजनेस डेवलपमेंट के डायरेक्टर जनरल होंगे। अशोक एमआर दलवई को नेशनल रेनफेड एरिया अथॉरिटी का सीईओ बनाया गया है। अनूप वाधवान कॉमर्स मिनिस्ट्री में एडीशनल सेक्रेटरी (लॉजिस्टिक्स) होंगे। जे रामा कृष्णा राव को नेशनल माइनॉरिटीज कमीशन में सेक्रेटरी बनाया गया है। शिपिंग मिनिस्ट्री में ज्वाइंट सेक्रेटरी बरुन मित्रा को डिफेंस मिनिस्ट्री में एडीशनल सेक्रेटरी बनाया गया है। प्रवीण कुमार को मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी में एडीशनल सेक्रेटरी और ललित कुमार गुप्ता को मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट में एडीशनल सेक्रेटरी बनाया गया है। संजीव गुप्ता नेशनल ई-गवर्ननेंस डिवीजन (एनईजीडी) में सीईओ होंगे। लीना नंदन मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज में अब एडीशनल सेक्रेटरी और फाइनेंशियल एडवाइजर होंगे। प्रवीर कृष्णा को ट्रायफेड का एमडी बनाया गया है। प्रदीप कुमार त्रिपाठी डीओपीटी में एडीशनल सेक्रेटरी होंगे। राजीव रंजन मिश्रा को मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अरबन अफेयर्स में, मनोज झालानी को हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मिनिस्ट्री में और जिवेश नंदन को डिफेंस मिनिस्ट्री में एडीशनल सेक्रेटरी बनाया गया है।