कल्याण, रविवार सुबह मुंबई से सटे कल्याण स्थित आधरवाड़ी जेल से दो कुख्यात कैदी जेल की सुरक्षा दीवार फांद कर फरार हो गए. इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही जेल की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान लग रहा है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 6 बजे मणिटंडन नाडर एवं डेविड देवेंद्रन नाम के दो कुख्यात कैदी जेल की सुरक्षा दीवार फांदकर फरार हो गए. जेल प्रशासन ने इसकी शिकायत खडकपाड़ा पुलिस थाने में की है और पुलिस इन दोनों कैदियों की तलाश कर रही है. बताया गया है कि मणिटंडन को महात्मा फुले पुलिस ने तथा डेविड को मुंब्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दोनों पर डकैती और चोरी के ५० से ज्यादा मामले दर्ज हैं. ये दोनों कैदी आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे थे. बहारहाल दो कुख्यात कैदियों के जेल से फरार होने की घटना से जेल की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है और इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
जेल की दीवार फांद कर दो कुख्यात कैदी फरार
