मुंबई, हेमांग अमीन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नये सीओओ बनाये गये हैं। इससे पहले अमीन बीसीसीआई के वित्त एंव वाणिज्य विभाग में महाप्रबंधक थे। अमीन को आईपीएल के प्रबंधन और संचालन को सफलतापूर्वक पूरा करने के कारण बीसीसीआई ने यह नई जिम्मेदारी सौंपी है। अमीन पिछले सात साल से बीसीसीआई के साथ काम कर रहे हैं।
अमीन की नियुक्ति पर बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी.के. खन्ना ने कहा, अमीन ने आईपीएल की सफलता में अहम रोल निभाया है। उनकी नेतृत्व क्षमता के कारण ही पिछले सात साल में आईपीएल की रणनीति को बेहतर तरीके से अमल में लाया जा सका और इसकी भविष्य की नींव भी मजबूत हुई है। वहीं आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, अमीन अच्छा अनुभव रखने वाले शानदार इंसान हैं। इसके साथ ही उनकी बाजार और हितधारकों में अच्छी पकड़ है। वह इस जिम्मेदारी के लिए सभी व्यक्ति हैं।
आईपीएल के नये सीओओ बने अमीन
