जयपुर,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को जयपुर में पार्टी के बूथस्तर के एक दलित कार्यकर्ता के घर जाकर भोजन किया। उनके साथ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी और कुछ अन्य नेता मौजूद थे।
जयपुर की सुशील पुरा कॉलोनी में अमित शाह और भाजपा के अन्य नेताओं ने बूथस्तर के कार्यकर्ता रमेश पचारिया के घर में जमीन पर बैठ कर पत्तल के दोने में भोजन किया। पानी के लिए मिट्टी से बना सिकोरा रखा गया था। परिवार के लोगों ने सभी मेहमानों की पूरी आवभगत की। अमित शाह ने पचारिया के घर 25-30 मिनट बिताए।
अमित शाह का तीन-दिवसीय जयपुर दौरा रविवार को संपन्न हो गया। उनके इस दौरे का मकसद राज्य में पार्टी को बूथ स्तर पर और मजबूती प्रदान करना था।