अहमदाबाद, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मौसम पूर्वानुमान केन्द्र के मुताबिक आज और कल गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ और दीव में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है| ऐसे हालात में राज्य में जान-माल के नुकसान को टालने के लिए राज्य प्रशासन सतर्क हो गया है| आज दोपहर 12 बजे तक बनासकांठा जिले में भारी बारिश हुई| सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बनासकांठा जिले के अमीरगढ़ में 3 ईंच बारिश हुई| वडगाम, धानेरा, पालनपुर और दियोदर में 2 से 3 ईंच बारिश हुई| उत्तर गुजरात के मेहसाणा जिले के सतलासणा और ऊंझा में एक से दो ईंच, दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले की उमरगाम और कपराड़ा तहसील में 2 ईंच बारिश हुई| जिन इलाकों में बारिश का जोर बढ़ रहा है, वहां प्रशासन अग्रिम उपाय कर रहा है|
गुजरात के राहत निदेशक एजे शाह ने आज दोपहर स्टेट इमर्जंसी ऑपरेशन सेंटर में हालात की समीक्षा करते हुए बताया कि राज्यभर में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है| सुरेन्द्रनगर और मोरबी के अलावा अमरेली, राजकोट और कच्छ तथा पालनपुर, मेहसाणा, वलसाड और सूरत में एनडीआरएफ की एक एक टीम बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं| राज्य सरकार की पेशकश के मद्देनजर एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीम आज हमदाबाद पहुंच गई हैं| एनडीआरएफ की ओर से अतिरिक्त छह बोट भी राज्य को राहत-बचाव कार्य के लिए आवंटित की गई हैं| इसके अलावा जरूरत के मुताबिक वायुसेना के भी मदद ली जा रही है| एजे शाह ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान गांधीनगर जिले की कलोल और बनासकांठा जिले की दियोदर तहसील में 8 ईंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है और वहां राहत व बचाव कार्य जारी है| पिछले दो दिनों में मोरबी, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, बनासकांठा और अहमदाबाद जिले में कुल 7000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है| जहां बाढ़ का पानी उतर गया है, वहां लोग अपने अपने घरों को लौट रहे हैं| बीते दिन सूरत के महुवा और उमरपाडा में एक एक व्यक्ति की पानी में बहने से मौत हो गई| जबकि गिर सोमनाथ जिले के वेरावल के खंढेरी में एक शख्स की कोजवे में बहने से मौत हो गई|