मुंबई,बॉलीवुड निर्देशक अपूर्व लाखिया ने अपनी फिल्म ‘हसीना पारकर’ का ट्रेलर लॉन्च करते हुए कहा कि इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद सोनाक्षी सिंहा थीं। इस फिल्म के लिए उन्होंने सोनाक्षी से संपर्क भी किया था, लेकिन व्यस्तता के चलते वह इस फिल्म में काम नहीं कर पायी। अपूर्व ने बताया कि हमने सबसे पहले सोनाक्षी से संपर्क किया, लेकिन उस समय वह ‘फोर्स -दो’ में काम कर रही थीं। इसके बाद मेरे पास दूसरा विकल्प श्रद्धा थीं। मुझे पता था कि वह 17 साल की किशोरी और 45 साल की परिपक्व महिला का भी किरदार निभा सकती हैं। श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर भी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद थे। वह फिल्म में हसीना के भाई दाऊद इब्राहिम के किरदार में हैं।
श्रद्धा के साथ पहली बार काम करने के बारे में पूछे जाने पर सिद्धांत ने कहा मुझे सोनाक्षी के साथ कास्ट किया गया था, लेकिन वह फिल्म में काम नहीं कर सकीं। इसलिए बाद में मेरी बहन को इस फिल्म से जोड़ा गया। यह मेरे लिए बेहतरीन अनुभव है। श्रद्धा ने फिल्म में बड़ी मेहनत से काम किया है। ‘एबीसीडी-दो’ में अपने डांस का लोहा मनवा चुकी श्रद्धा ने कहा कि मैं हमेशा ही दिलचस्प कहानियों में दिलचस्पी लेती हूं। कलाकार होने के नाते आप कभी थकते नहीं है। हमें अलग-अलग तरह की भूमिकाएं मिलती हैं। कलाकार होने के नाते इन फिल्मों में काम करना सौभाग्य की बात है। श्रद्धा की फिल्म ‘हसीना पारकर’ 18 अगस्त को प्रदर्शित की जाएगी।