मेवात, हरियाणा में मेवात जिले का एक गांव है मरोरा। गांव के लोग चाहते हैं कि इसका नाम बदलकर ‘ट्रंप ग्राम’ कर दिया जाए। बल्कि अपने स्तर पर तो उन्होंने नाम बदल भी दिया है। लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक उनके इस प्रयास को मान्यता नहीं दी है। दरअसल मरोरा के रहने वालों की दिक्कत है कि इसी नाम से होडल जिले में एक और गांव है। गूगल मैप पर जब भी कोई मरोरा खोजने की कोशिश करता है तो उसे होडल जिले वाला गांव नज़र आता है। सो पहचान के संकट से आजिज़ आकर गांववालों ने एक अनूठा तरीका निकाला। उन्होंने 18 जून को ‘सुलभ इंटरनेशनल’ की ओर से हुए एक कार्यक्रम के दौरान गांव का नाम ही बदल दिया। नया नामकरण किया गया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर। गांव में लगा बोर्ड बदल दिया गया। इस पर लिख दिया गया ‘ट्रंप ग्राम में आपका स्वागत है।’
गांव वालों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मित्रता के सम्मान में यह नाम रखा गया है। हालांकि राज्य सरकार गांव वालों की दलील और क़वायद दोनों से फिलहाल सहमत नहीं दिखती। शायद इसीलिए जिला प्रशासन ने अगले ही दिन फिर पुराना बोर्ड लगा दिया। उनका तर्क है कि गांववालों ने नाम बदलने के लिए तय नियम और प्रक्रिया का पालन नहीं किया। इस बाबत नूह के उपायुक्त मणिराम शर्मा कहते हैं, ‘गांव वालों ने नाम बदलने से पहले इजाज़त नहीं ली। इसलिए नियामानुसार उनके प्रयास को मान्यता नहीं दे सकते।’हालांकि 140 परिवारों वाले इस गांव के अधिकांश लोग अब नए नाम के पक्ष में नज़र आते हैं। उन्हें लगता है कि इससे उनके गांव को नई पहचान और मान्यता मिलेगी। साथ ही विकास कार्यों का साथ भी। मोहम्मद इरशाद गांव के ही एक छात्र हैं। वे कहते हैं, ‘हमारे गांव को कोई जानता तक नहीं था। हम मरोरा बताते तो लोग समझते होडल जिले में पड़ने वाला गांव होगा। लेकिन अब एक रात में ही हर जगह हमारे गांव की चर्चा हो रही है।’इस प्रयास में सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का पूरा सहयोग है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग के समर्थन में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को पत्र भी लिखा है। वे कहते हैं, ‘हम नाम बदलने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। बल्कि गांव को एक आम बोलचाल वाला लोकप्रिय नाम देने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि विकास के लिए सरकार और निजी फर्में इस गांव की तरफ आकर्षित हो सकें।’