ग्वालियर, बीते रोज बारिश के दौरान बिजली कड़कने से झांसी और करारी स्टेशन के बीच अप और डाउन के सिगनल खराब होने से यातायात प्रभावित रहा। इससे अप ट्रैक को एक घंटे और डाउन ट्रैक दो घंटे चालू होने में लग गए। इससे ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से दो घंटे की देरी से ग्वालियर,(ईएमएस)। पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के करीब बारिश के दौरान बिजली कड़कने से झांसी-करारी सेक्शन के बीच गेट क्रमांक 70 और 71 पर लगे सिगनल ब्लैंक (खराब) हो गए। दोनों ट्रैक के तीन-तीन सिगनल
खराब हो गए। इससे अप और डाउन की ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई। सूचना पर पहुंचे एसएनटी कर्मचारियों ने सिगनलों को ठीक करने का काम शुरू किया। कर्मचारियों ने दूसरा सर्किट डालकर एक बजे अप ट्रैक और दो बजे डाउन ट्रैक के सिग्नल चालू किए। गाज के कारण ग्वालियर से झांसी की ओर आने वाली पंजाब मेल, एपी एसी स्पेशल एक्सप्रेस, निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस और झांसी से ग्वालियर की ओर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, एपी एसी स्पेशल एक्सप्रेस, खजुराहो उदयपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक से दो टे की देरी से ग्वालियर पहुंची।