नागपुर,मोदी सरकार रक्षा के जुड़े ज्यादात्तर उपकरण भारत में ही तैयार करने की बात कर हैं,इसके लिए मेक इन इंडिया प्रोग्राम को चलाया जा रहा है। लेकिन देशी तोप धनुष के टेस्ट में फेल होने के कारण मेक इन इंडिया मुहिम का झटका लगा है।बात दे कि स्विडिश बोफोर्स तोपों की तर्ज पर तैयार देशी होवित्जर तोप धनुष का टेस्ट एक बार नाकाम हो गया है। इस 155 मिमी आर्टिलरी गन का टेस्ट आखिरी फेज में फेल हुआ। इससे इसे सेना में जल्द शामिल किए जाने की उम्मीदों को झटका लगा है। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बीते हफ्ते किए गए टेस्ट फायर में तोप के गोले का आवरण मजल ब्रेक से टकरा गया। मजल ब्रेक एक ऐसा उपकरण है, जो तोप की नाल के टॉप पर फिट किया जाता है। यह गोला दागते वक्त उत्पन्न हुए झटके को कम करता है।
सूत्रों ने बताया कि इस साल मई में भी किए गए टेस्ट फायर के दौरान इस तोप में ऐसी ही दिक्कतें आई थीं। बता दें कि इन तोपों का निर्माण जबलपुर स्थित फैक्ट्री में किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि तोप के बैरल के डिजाइन को लेकर सवाल उठे हैं। बदलाव को लेकर कुछ सुझाव दिए गए हैं, जिसमें तोप के मजल को चौड़ा करना भी शामिल है ताकि गोला आसानी से बाहर निकल सके। बता दें कि ऑरिजनल बोफोर्स तोप को इलेक्ट्रॉनिक तौर पर अपग्रेड करके बेहतर वर्जन तैयार किया और उसे ‘धनुष’ नाम दिया। धनुष की मारक क्षमता 38 किलोमीटर है। इसका ट्रायल फिलहाल फाइनल स्टेज में है,जिसके बाद इसे सेना में शामिल किए जाने की योजना थी।