वाशिंगटन, अमेरिका के पेंटागन ने भारत और चीन से सीधी बातचीत कर डोकलाम पर जारी विवाद को सुलझाने की अपील की है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता गैरी रोस ने कहा कि हम भारत एवं चीन को तनाव घटाने के लिए सीधी बातचीत करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं जिसमें किसी प्रकार की जोर जबरदस्ती नहीं हो। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने भी पिछले सप्ताह इसी प्रकार के बयान दिए थे। पेंटागन ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब पिछले कुछ वर्षों में चीन के लगभग सभी पड़ोसी बीजिंग पर सीमा विवादों के समाधान के लिए बल प्रयोग करने की रणनीति अपनाने का आरोप लगा रहे हैं। सिक्किम सेक्टर में महीनेभर से चल रहे भारत-चीन सीमा गतिरोध को यथास्थिति बदलने के लिए चीन की बल प्रयोग करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इस महीने के अंत में ब्रिक्स की बैठक में भाग लेने के लिए बीजिंग जाएंगे। इस यात्रा के दौरान डोभाल इस मामले पर चीनी समकक्ष के साथ वार्ता करेंगे। पेंटागन ने इस मामले में किसी का पक्ष लेने से इनकार कर दिया।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव स्पाइसर ने दिया इस्तीफा
अमेरिका में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह इस्तीफा नए संचार निदेशक के पद पर न्यूयॉर्क के फाइनेंसर एंथनी स्कारामुची की नियुक्ति के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के विरोध में दिया है। स्पाइसर ने व्हाइट हाउस में बैठक में राष्ट्रपति को बताया कि वह व्हाइट हाउस के नए संचार निदेशक के लिए उनकी पसंद से सहमत नहीं है। राष्ट्रपति ने स्पाइसर से पद पर बने रहने का अनुरोध किया लेकिन स्पाइसर ने ट्रंप को बताया कि उनका मानना है कि यह नियुक्ति एक बड़ी गलती है। बाद में व्हाइट हाउस ने इस खबर की पुष्टि की। व्हाइट हाउस में मई से संचार निदेशक का पद खाली है। उस समय माइक डुबके ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था जो ट्रंप प्रशासन के लिए पहला झटका था। स्पाइसर संचार निदेशक से जुड़ी जिम्मेदारियों को अंतरिम रूप से संभाल रहे थे और उन्होंने स्कारामुची को नियुक्त करने के ट्रंप के फैसले का कड़ा विरोध किया था।