नई दिल्ली,अब वे दिन दूर नहीं जब एक करोड़ से अधिक एनआरआई भी मतदान कर पाएंगे। केंद्र सरकार इसके लिए राजी है। उसने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह इसके लिए जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 में संशोधन करने को तैयार है।
केंद्र ने बताया कि करीब 10 लाख एनआरआई में से सिर्फ 10 हजार ही देश में आकर वोट डालते हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आखिरी मौका देते हुए कहा था कि केंद्र 21 जुलाई को बताए कि वह एनआरआई को मतदान का अधिकार देने के लिए सिर्फ नियमों में बदलाव करेगा या फिर एक्ट में बदलाव करना होगा। दुनिया में कुल एक करोड़ 37 हजार एनआरआई हैं।
उल्लेखनीय है कि 2014 में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि उसे चुनाव आयोग की वह सिफारिश मंजूर है, जिसमें एनआरआई को वोट का अधिकार देने की बात कही गई है।