भोपाल ,फिल्म हसीना पारकार के प्रमोशन के लिए फिल्म की मुख्य किरदार श्रद्धाकपूर एवं अन्य कलाकार शुक्रवार को भोपाल आये। बाद में श्रद्धा पत्रकारों से भी मुखातिब हुई। उन्होंने कहा की वह फिल्म में अंडरवर्ड क्वीन हसीना की भूमिका कर रही हैं। जबकि उनके भाई सिद्धार्थ कपूर दाऊद इब्राहिम का और अंकुर भाटिया हसीना के पति इब्राहिम पारकर की भूमिका में नजर आएंगे।
श्रद्धा ने कहा की इस फिल्म में काम करने के दौरान उनका वजन भी बढ़ा और उन्होंने अपने रोल को खूब एन्जॉय भी किया। उन्होंने कहा हसीना का किरदार आसान नहीं था। लेकिन सामने आने वाली चुनितियों और बहुत सारे लोगों को खोने के बाद भी उसकी मजबूती से डटे रहने की आदत ने ही उन्हें फिल्म में काम करने की प्रेरणा प्रदान की है। उन्होंने बताया की इस भूमिका को अच्छे ढंग से कर पाऊं इसके उन्हें हसीना के साथ रहना भी पड़ा है।