रायसेन,औबेदुल्लागंज के तामोट गांव में शुक्रवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार 6 मजदूरों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक ट्राली में करीब 30 मजदूर सवार थे। इनमें से कुछ मजदूरों की मामूली चोट आई है। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर बहुत तेज रफ्तार में जा रहा था, इसी दौरान ड्राइवर उससे संतुलन खो बैठा और ट्रॉली पलट गई। मौके पर ही 6 मजदूरों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
रायसेन के तामोट में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 6 मजदूरों की मौत
