ग्वालियर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक भयानक अपराध सामने आया है। यहां पर बाइक सवार दो लोगों ने बुजुर्ग नौशाद खां पर तेजाब फेंक दिया। आशंका जताई जा रही है कि नातिन के अपहरण मामले में गवाही पलटने के लिए बुजुर्ग पर यह हमला किया गया। नौशाद को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। डबरा में कूलर कारखाने में काम करने वाले 65 वर्षीय नौशाद गुरुवार रात काम से लौटकर रेलवे स्टेशन की पार्किंग से साइकिल लेकर घर जा रहा था। जब नौशाद बहोड़ापुर के आनंदपुर ट्रस्ट के पास से गुजर रहा था उसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने अचानक उसका रास्ता रोक दिया। नौशाद कुछ समझ पाते इसके पहले बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उस पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले में नौशाद बुरी तरह से झुलस गए। कपड़ों में रखे रुपए भी जलकर खाक हो गए। नौशाद के मुताबिक एसिड अटैक करने वाले कौन लोग है वो पहचानता नही हैं। वहीं पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि दो साल पहले नौशाद ने उसकी नातिन को अगवा करने वाले इस्लाम नाम के युवक पर केस दर्ज कराया था। इस्लाम जेल मे है। इस मामले में नौशाद पर गवाही पलटने का दबाव बनाया जा रहा है उसी को लेकर संभवत: ये हमला किया गया है।