बीजिंग, चीन ने शुक्रवार को कहा कि सिक्किम क्षेत्र में सैन्य गतिरोध पर चर्चा के लिए भारत के साथ राजनयिक चैनल का जरिया खुला है लेकिन दोहराया कि किसी भी ठोस वार्ता के लिए डोकलाम इलाके से भारतीय सैनिकों की वापसी पूर्व शर्त है। गतिरोध सुलझाने के लिए भारतीय और चीनी मिशनों के बीच वार्ता की पुष्टि करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा,हमारा राजनयिक चैनल अबाधित है।बहरहाल, लू ने दोहराया कि किसी भी ठोस वार्ता और दोनों देशों के बीच संवाद के लिए भारतीय सीमा से सैनिकों की वापसी पूर्व शर्त है। नयी दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वार्ता के जरिए मुद्दा सुलझाया जा सकता है।राज्यसभा में उन्होंने कहा,हम वार्ता करना चाहते हैं लेकिन पहले दोनों पक्षों को अपनी सेनाएं वापस करनी होगी।सिक्किम में भारत और चीन की 220 किलोमीटर लंबी साझा सीमा है। लू ने दावा किया कि घटना ने स्पष्ट कर दिया कि भारतीय सीमाकर्मियों ने अवैध तौर पर चीन के क्षेत्र में प्रवेश किया।
गतिरोध सुलझाने के लिए राजनयिक चैनल खुलेः चीन
