तिरुवनंतपुरम, केरल में कांग्रेस के एक विधायक द्वारा कथित तौर पर बलात्कार किए जाने के बाद 51 वर्षीय एक महिला ने आत्महत्या की कोशिश की है .
पुलिस ने बताया कि कोवालम से कांग्रेस के विधायक एम. विनसेंट के खिलाफ पीछा करने, बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है . मामला उस महिला के बयान के आधार पर दर्ज किया गया जिसने पिछले हफ्ते बलरामपुरम के निकट आत्महत्या की कोशिश की थी. शहर के मजिस्ट्रेट ने भी नेयातिनकारा के एक अस्पताल में महिला का बयान दर्ज किया. वहां महिला का उपचार चल रहा है. महिला के पति ने आरोप लगाया है कि विधायक उसको बार-बार फोन किया करते थे और उसे परेशान करते थे. विनसेंट ने आरोप के पीछे राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर मामले की विस्तृत जांच की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब महिला ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया तब माकपा के एक स्थानीय नेता वहां मौजूद थे. ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले ही केरल के परिवहन मंत्री पर महिला से अश्लील बात करने का आरोप लगा था।