वाशिंगटन,अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन देश में विनिर्माण क्षेत्र में खो चुके रोजगार वापस लाने के लिये लड़ाई लड़ रहा है और अमेरिका को धोखा देने वाले देशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है। ट्रंप ने यहां व्हाइट हाउस में मेड इन अमेरिका गोल मेज सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा, पहले ही दिन से मेरा प्रशासन हमारी विनिर्माण क्षेत्र में नौकरियों को वापस लाने के लिये लड़ रहा है और उन देशों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है जो हमारे साथ धोखा कर रहे हैं। कई रोजगार वापस आये हैं। हम अमेरिका की समृद्धि नहीं चुराने देंगे। हम अपनी कंपनियों, अपने कारखानों और हमारे कामगारों के साथ खड़े होंगे।
ट्रंप ने कहा,मेड इन अमेरिका उत्पादन पर लगने वाला केवल एक लेबल मात्र नहीं है बल्कि यह उत्कृष्टता की मुहर भी है। उन्होंने मेड इन अमेरिका उत्पादों का संवर्धन करते हुये कहा,यह एक सम्मान का तमगा है, यह उन पुरुषों और महिलाओं के कौशल की एक भेंट है जो इन्हें तैयार करते हैं, इनका डिजाइन तैयार करते हैं और इन विभिन्न प्रकार के बेहतरीन उत्पादों को तैयार करते हैं।’’ ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी कामगारों को बेहतर और समान सुविधायें उपलब्ध नहीं कराई गईं। उन्होंने जोर देते हुये कहा कि यदि उन्हें भी बेहतर सुविधायें और माहौल उपलब्ध कराया जाता है तो उन्हें पछाड़ा नहीं जा सकता है।आप देखेंगे, हम एक एक कदम आगे बढ़ रहे हैं। कुछ सांविधिक आवश्यकतायें हैं, कुछ समयसीमा है जिसमें हम यह नहीं कर सकते हैं, जैसे जैसे यह तिथियां आ रही है हम नियमन ला रहे हैं। हम इन्हें खुला कर रहे हैं,इससे किसानों, मकान बनाने वालों और विनिर्माताओं को काफी सुविधा होगी। हम ऐसा कर मेड इन अमेरिका लेबल की समग्रता को सुनिश्चित करना चाहते हैं।
अमेरिका धोखा करने वाले देशों के खिलाफ कर रहा है कार्रवाई: ट्रंप
