रायगढ़,रायगढ़ जिले के सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरहदी क्षेत्रों में नसली धमक की सूचना से क्षेत्र में एक बार फिर दहशत फैल गई है, बरमकेला थाना क्षेत्र के डोंगरीपाली चौकी से लगे गांव के ग्रामीण भी नसली आहट की खबरों की कथित तौर पर पुष्टि कर रहे हैं इधर सारंगढ़ थाना से सटे बलौदाबाजार जिले के सरसींवा थाना क्षेत्र से सटे जंगलो में नसली होने की पुष्टि बलौदाबाजार के एएसपी ने भी कर दी हैं। गौरतलब हैं की उड़ीसा से सटे जंगलों से निकलकर माओंवादियों का बरमकेला सारंगढ़ के जंगलों से होते हुए महासमुंद की तरफ आना जाना लगा रहता है , इसी क्रम में सन २०१२ -२०१३ में डोंगरीपाली के घने जंगलों में रायगढ़ जिला पुलिस की मुठभेड़ सैकडों सशस्त्र नसलियों से हुई थी ,जिसमें एक नसली कमांडर मारा गया था, व मारे गए नसली से पुलिस ने हथियार के साथ कई नसली साहित्य भी बरामद किया था, बहरहाल रायगढ़ जिले व बलौदाबाजार जिले के सीमावर्ती क्षेत्र सरसीवां के घने जंगलों में नक्सली धमक की पुष्टि बलौदाबाजार पुलिस ने तो कर दी है , लेकिन रायगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों ने इसे महज अफवाह बताया है ।