नई दिल्ली ,राष्ट्रपति चुनाव में 17 जुलाई को डाले गए वोटों की गिनती आज सबेरे 11 बजे संसद भवन में शुरू हो गई। सबसे पहले संसद में डाले गए वोटों की गिनती की जा रही है। यहाँ डाले गए वोटों की गिनती पूरी हो जाने के बाद अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के क्रम में राज्यों के विधानसभाओं में डाले गए वोटों की गिनती शुरू की जाएगी। परिणाम आज शाम तक आ जाने की उम्मीद है। चुनाव एनडीए के रामनाथ कोविंद और यूपीए की मीरा कुमार के बीच हो रहा है।वोटों की गिनती आठ राउंड में की जाएगी। इसके लिए चार टेबल लगाई गईं है। मतगणना का पहला रुझान एक बजे आएगा। उसके बाद दो-दो घंटों में रुझान बताया जायेगा।
राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती जारी,नतीजे शाम तक
