जयपुर,राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी धौलपुर जिले के 2 दिवसीय दौरे पर पहुॅंची। उन्होंने सदर थाने में बाल संरक्षण इकाई, बाल संपे्रषण एवं किशोर गृह,अम्बेडकर छात्रावास प्रथम और द्वितीय तथा सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया, बाल संरक्षण से जुडे लोगों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों से सर्किट हाउस में बातचीत कर इस क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने को कहा।
श्रीमती चतुर्वेदी ने सदर पुलिस थाने को राज्य का पहला चाइल्ड फ्रेन्डली थाना बनाने की घोषणा की। इस थाने की बाल संरक्षण इकाई का प्रभारी रोजाना 3 घण्टे क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर बच्चों को पॉक्सो एक्ट, बाल श्रम निषेध कानून, बाल विवाह के नुकसान समझायेगा। क्षेत्र में जो बच्चे शिक्षा से वंचित हैं, उन्हें विद्यालयों में प्रवेश दिलवाने में मदद करेगा। चाइल्ड सेल को गुलाबी रंग से पेन्ट किया जायेगा। इस कमरे में बच्चों के खिलौने होंगे व दीवारों को भी बच्चों की रूचि के हिसाब से चित्रित किया जायेगा। इसी पुलिस थाने से राज्य में एक ओर नया प्रयोग शुरू होगा। थाने की बाल संरक्षण इकाई और महिला इकाई का एकीकरण होगा। चतुर्वेदी ने सदर थाने की चाइल्ड हैल्प डैस्क का निरीक्षण किया, बच्चों से सम्बन्धित अपराध रजिस्टर भी देखा।