भोपाल, मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। गुरुवार के भोपाल, जबलपुर संभाग में तेज बारिश हुई। सिवनी, जबलपुर, दमोह, रायसेन समेत कई शहरों झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल में सुबह 8.30 बजे से 12.30 बजे के बीच चार घंटे में 2 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के बाद तापमान में भी कमी आई। मौसम केंद्र के डायरेक्टर डॉ. अनुपम काश्यपि के अनुसार, गुरुवार को भोपाल, होशंगाबाद संभाग, रायसेन, सीहोर, सिवनी, इंदौर, विदिशा जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एसके नायक ने बताया कि बारिश के लिए जरुरी माने जाने वाला मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, इंदौर, जबलपुर होता छत्तीसगढ़ के पेंड्रा रोड से गुजर रहा है। यह नमी खींच रहा है। इस वजह से इन इलाकों में बारिश हो रही है।
हादसों में गई जानें
प्रदेश में अलग-अलग जगह बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। राजगढ़, विदिशा में दो-दो और गुना, रायसेन में एक-एक की मौत हुई। भोपाल में दिन बुधवार, सुबह से ही बादलों की गडग़ड़ाहट और बिजली की चमक के बीच बारिश का दौर शुरू हुआ। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश शहर के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग समय पर हुई।
मानसून फिर सक्रिय, खूब बरसे बदरा, बिजली गिरने से 6 की मौत
