भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में विधानसभा में सम्पन्न मंत्रि-परिषद की बैठक में आज तीन चिकित्सा महाविद्यालय में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक और हॉस्पिटल के लिये निर्माण उपकरण एवं फर्नीचर के लिये 417 करोड़ 54 लाख रुपये की मंजूरी दी। इसमें चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर, श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा और नेताजी सुभाषचन्द्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर, प्रत्येक को 139 करोड़ 18 लाख रुपये स्वीकृत किये जायेंगे। उप तहसील बड़ागांव (धसान) को पूर्ण तहसील का दर्जा मंत्रि-परिषद ने टीकमगढ़ जिले की टीकमगढ़ तहसील की उप तहसील बड़ागांव (धसान) को पूर्ण तहसील का दर्जा देने का निर्णय लिया है। इसके लिये एक तहसीलदार, एक नायब तहसीलदार,सहायक ग्रेड-3 के 5 पद तथा भृत्य/प्रोसेस सर्वर के 6 पद की स्वीकृति भी दी गयी। नव-गठित बड़ागांव (धसान) तहसील में 30 पटवारी हल्के, जिसमें 66 ग्राम रहेंगे। शेष टीकमगढ़ तहसील में 53
पटवारी हल्के, जिसमें 115 ग्राम रहेंगे।
सांईखेड़ा को तहसील बनाने की मंजूरी
इसी प्रकार मंत्रि-परिषद ने नरसिंहपुर जिले के विकासखण्ड सांईखेड़ा को तहसील बनाने की मंजूरी दी गयी। नव-गठित तहसील का मुख्यालय सांईखेड़ा होगा। इसके लिये एक तहसीलदार, एक नायब तहसीलदार, सहायक ग्रेड-3 के 5 पद और भृत्य/प्रोसेस सर्वर के 6 पद सृजन की मंजूरी दी गयी।
लोकायुक्त कार्यालय में अमला स्वीकृत
मंत्रि-परिषद ने लोकायुक्त कार्यालय में विधि सलाहकार एवं सहायक अमले के पद निर्माण की स्वीकृति दी। इसमें विधि सलाहकार उच्च न्यायिक सेवा, स्टेनो टाइपिस्ट, सहायक ग्रेड-3, वाहन चालक और भृत्य के एक-एक पद की मंजूरी दी गयी। वाहन चालक और भृत्य का पद दैनिक वेतनभोगी रहेगा।
भूमि आवंटन
मंत्रि-परिषद ने राष्ट्रीय सीमा शुल्क केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं नार्कोटिक्स अकादमी की स्थापना के लिये भारत सरकार को ग्राम भौरी तहसील हुजूर जिला भोपाल स्थित 2.024 हेक्टेयर अर्थात 5 एकड़ शासकीय भूमि वित्तीय वर्ष 2017-18 की कलेक्टर गाइड-लाइन की दर पर प्रब्याजी एवं 7.5 प्रतिशत वार्षिक भू-भाटक लेकर आवंटित करने का निर्णय लिया।
56 अशासकीय विद्यालय शासनाधीन
मंत्रि-परिषद ने 56 अशासकीय विद्यालयों को शासनाधीन करते हुए (प्रशासकीय नियंत्रण) जिला पंचायत/निकाय के प्रशासकीय नियंत्रण में लिये जाने का निर्णय लिया।