रांची, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद बहुचर्चित चारा घोटाले के चार मामलों में आज रांची स्थित सीबीआई के अलग-अलग कोर्ट में पेश हुए।
लालू प्रसाद आज देवघर कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े आरसी 64ए/08 , चाईबासा कोषागार के आरसी 68ए/96, दुमका कोषागार के आरसी 38/96 और डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े आरसी 47ए/96 मामले में अदालत में पेश हुए। लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि आरसी 64ए/96 मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में एक गवाह का गवाही हुई। वहीं आरसी 68ए/96मामले में विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में भी लालू प्रसाद की ओर से एक गवाह का बयान दर्ज किया गया। इन दोनों मामले में आज दो लोगों की गवाही होनी थी, लेकिन आज अदालत में सिर्फ एक गवाह शशिभूषण शर्मा ने गवाही दी। कल दो अन्य गवाहों का बयान इन दोनों कांडों में अदालत में दर्ज कराया जाएगा। इसके अलावा लालू प्रसाद डोरंडा और दुमका कोषागार से जुड़े मामले में भी सीबीआई की विशेष अदालत में उपस्थित हुए। 21 व 22 जुलाई को भी लालू प्रसाद इन मामलों में अदालत में पेशी के लिए उपस्थित रहेंगे।