नई दिल्ली, कांग्रेस ने राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सत्यव्रत चतुर्वेदी को इस पद से हटा दिया है| उनकी जगह भुवनेश्वर कालिता को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है। चतुर्वेदी ने इस पद से मुक्त करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है| वह काफी दिनों से मुख्य सचेतक पद से हटाए जाने का आग्रह कर रहे थे|
चतुर्वेदी मध्य प्रदेश से सांसद हैं, जहां अगले वर्ष चुनाव होने हैं| जबकि कालिता असम का प्रतिनिधित्व करते हैं। चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने छह माह पहले केंद्रीय नेतृत्व से इस पद से हटाए जाने का आग्रह किया था| उन्होंने कहा मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं कि मेरे आग्रह को स्वीकार कर लिया गया। यह पूछने पर कि क्या वर अपने गृहराज्य में अगले साल होने वाले चुनावों के मद्देनजर इस पद से जुड़ी जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहते थे, उन्होंने कहा मैं पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूं| पार्टी जहां चाहेगी, मैं वहां अपनी सेवाएं देने को तैयार हूं|
सत्यव्रत चतुर्वेदी को मुख्य सचेतक पद से हटाया
