इंदौर,साउथ तोड़ा में आज अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्यवाही नगर निगम करने जा रहा था। सुबह ६ बजे से अफसर जुट गए थे। रिमूवल विभाग का बड़ा अमला लेकर सुबह ८ बजे रावजी बाजार पुलिस थाने पहुंच गए, लेकिन क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर के अतिक्रमण बचाने के लिए आगे आने पर कार्यवाही रोकना पड़ी।
निगम परिषद सम्मेलन के दौरान साउथ तोड़ा में गफ्पूर पिता बिन मोहम्मद (कबाड़ी) द्वारा अतिक्रमण करने के साथ कब्जा कर अवैध निर्माण करने का मुद्दा क्षेत्रीय पार्षद अंसाफ अंसारी ने उठाया। इसके बाद पिछले दिनों निगम ने कार्यवाही की तैयारी की, लेकिन किसी कारण से मामला टल गया। बताया जाता है कि तोड़ा में कार्यवाही की सूचना मिलने पर पूर्व पार्षद मुन्ना अंसारी क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर के पास पहुंच गए, ताकि गफ्पूर कबाड़ी का अतिक्रमण बचाया जा सके। पार्षद अंसाफ अंसारी और पूर्व पार्षद मुन्ना अंसारी के बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई का नतीजा यह हुआ कि अतिक्रमण बचाने के लिए विधायक ठाकुर आगे आई। उन्होंने महापौर मालिनी गौड़ और आयुक्त मनीष सिंह से बात की। इसके बाद पुलिस थाने पर कार्यवाही करने के लिए खड़े अफसरों को निर्देश जारी हुए कि तोड़ा में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही न की जाए।