बांसवाड़ा, कुशलगढ़ में एसडीएम के पद पर तैनात रहे आरडी मीणा का शव मंगलवार को उनके पैतृक गांव अलवर जिले के राजगढ़ क्षेत्र के इंदपुरा लाया गया। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी रहे मीणा की कथिततौर पर नदी में बहने से मौत हो गई थी। पैतृक गांव में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पुलिस प्रशासन और राजनीति से जुड़े लोग मौजूद रहे।
इस दौरान मीणा समाज के लोगों के द्वारा मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की गई है, वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर एसडीएम की संदिग्ध हत्या के मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मांग की है कि परिजन और ग्रामीण शव की स्थिति को देखकर हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री को परिजनों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए मामले की सीबीआई से जांच करवानी चाहिए। वहीं राजपा विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले की जांच सीबीआई से नहीं करवाए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सरकार से आह्वान किया है कि जल्द ही इस मामले की जांच करवाई जाए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।