भोपाल, राजधानी में जारी विधानसभा सत्र के दौरान आज सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां विधानसभा के बाहर एक किसान ने मुख्यमंत्री के कारकेट में घुसने की कोशिश की जिसे वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत ही पकड़ लिया। कारकेट में घुसने का प्रयास करने वाले किसान का कहना है कि वो मुआवजा नहीं मिलने से परेशान है और आत्महत्या के इरादे से कारकेट के आगे लेटना चाहता था। पूरी घटना से मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा सत्र में लंच ब्रेक के दौरान एक किसान ने सीएम के कारकेट में घुसने का प्रयास किया। जिसे वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने ऐसा करने से पहले ही पकड़ लिया। और उसे थाने ले गये। थाने पहुंचे किसान ने बताया कि वो छतरपुर से आया है और उसका नाम संतोष है जो पेशे से किसान है। संतोष ने आरोप लगाया कि उसकी पांच एकड़ जमीन है। जिसके ऊपर हाईटेंशन निकाली गई है। लेकिन उसे अभी तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। किसान संतोष ने आरोप लगाया कि लंबे समय से मुआवजे के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। वहीं उसकी आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। संतोष ने आगे कहा कि अब उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। और वो इसी कारण सीएम कारकेट के आगे अपनी जान देना चाहता था। पुलिस के मुताबिक किसान को हिरासत में लेकर कार्रवाही की जा रही है।